TMBU UG (Ba, B.Sc, B.Com) Part 1 Admission 2023-Apply Online, आवेदन शुरू, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

TMBU UG (Ba, B.Sc, B.Com) Part 1 Admission 2023-Apply Online, आवेदन शुरू, यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन  : तिलका मांझी भागल विश्वविद्यालय (TMBU) में स्नातक पार्ट-1 (BABSCBCOM)  में नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है | Online आवेदन तिथि 05 अप्रैल 2023 से शुरू हो गया है और आवेदन की आखिरी तिथि 30 अप्रैल 2023 रखी गयी है | वैसे विद्यार्थी जो ग्रेजुएशन पार्ट-1 में नामांकन कराना चाहते है | वे जल्दी से जल्दी इसी पोर्टल के माध्यम से आप आवेदन कर सकते है | नामांकन करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर आप नामांकन करा सकते है |


TMBU UG (Ba, B.Sc, B.Com) Part 1 Admission 2023-Apply Online
  

नामांकन करने की पूरी प्रक्रिया इस पोस्ट की निचे में बताई गयी है | इसके अलावा आवेदन का डायरेक्ट लिंक निचे टेबल में दे दिए है | अभ्यर्थी से आवेदन करने से पहले एक बार ओफिसिअल नोटिफ़िकेशन को जरुर पढ़े ताकि आपको फॉर्म भरने में कोई दिक्कत न आ सके | नामांकन करने के आपको निचे दिए लिंक पर आप आवेदन करा सकते है |

अगर आप चाहते है की Bihar से जुडी हर एक अपडेट आप तक पहुँचे जैसे की Job, Admit Card, Result, Admission, Scholarship and Yojana तो आपको sjcexam.in को चेक करते रहना है ताकि Bihar की हर एक अपडेट आप तक बिलकुल सही समय तक पहुँच जाएँ।

TMBU UG (Ba, B.Sc, B.Com) Part 1 Admission 2023 Overview

University Name

Tilka Manjhi Bhagalpur University

Article Name

TMBU Graduation Admission 2023-26

Post Category

Admission

Apply Mode

Online

Start Date

05 April 2023

Last Date

30 April 2023

TMBU UG (Ba, B.Sc, B.Com) Part 1 Admission 2023 कौन कर सकता है आवेदन

अगर आप वर्ष 2023 में इंटर की परीक्षा में पास किये है और स्नातक पार्ट-1 में नामाकन कराना चाहते है तो उसके लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा | जानकारी हो की इंटर के बाद ग्रेजुएशन होने के विद्यार्थी को 3 वर्ष की अवधि तक स्नातक में किसी भी संकाय में नामांकन लेना चाहते है | वो चाहे बीए, बीएससी, बीकॉम हो |

विद्यार्थी को किसी भी संकाय से स्नातक (Graduation) की डिग्री पूरी करनी होगी| आईये आज के इस पोस्ट में हम विस्तार से इसके बारे में जानकारी लेते है की आखिर स्नातक में दाखिला की प्रकिया क्या है और किस प्रकार से नामांकन लेना चाहते है | नामाकन लेने की पूरी विधि के साथ डायरेक्ट अप्लाई की विधि उपर उपलब्ध करवा दी गयी है |

TMBU UG Part 1 Admission Date 2023

तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट वन में दाखिला के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 अप्रैल 2023 से जारी है और इसके लिए आवेदन 30 अप्रैल 2023 तक स्वीकार किए जाएंगे। जानकारी हो कि आवेदन के पश्चात प्रथम चयन सूची जारी की जाएगी। जिसकी तिथि 16 मई 2023 बताई जा रही है। अभ्यार्थी से निवेदन है कि वे समय-समय पर इस पोस्ट को चेक करते रहे, जैसे ही नामांकन से जुड़ी कोई भी अपडेट आती है तो सबसे पहले इसी पेज में अपडेट कर दिया जाएगा।

Tilka Manjhi Bhagalpur University UG Part 1 Admission 2023 Application Fee (आवेदन शुल्क)

तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय स्नातक पार्ट-1 (Ba,Bsc,Bcom) में नामांकन के लिए सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए लगभग ₹300 आवेदन शुल्क लिए जाएंगे। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI Etc के द्वारा किया जा सकता है।

Required Documents For Bhagalpur University Part 1 Admission 2023

भागलपुर विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो इस प्रकार है-

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र

Education Qualification For Bihar TMBU Graduation Admission 2023

अगर आप तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं और किसी भी स्ट्रीम जैसे कि Arts, Science, Commerce लेकर स्नातक पार्ट वन में दाखिला लेते हैं। तो उसके लिए आपके पास 12वीं कक्षा की योग्यता होना अनिवार्य है और इतना ही नहीं अगर आप इंटरमीडिएट (12वीं) कक्षा में 45% अंक से उत्तीर्ण हुए हैं तभी इस विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

How To Apply For TMBU Graduation Admission 2023(आवेदन प्रक्रिया)

Bhagalpur University Ba Part 1 Admission Online Apply Kaise Karen (Ba, Bsc & Bcom) आइए जानते हैं-

  • विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में नामांकन के लिए अभर्थिये को नीचे दिए गए पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से ऑनलाइन ही आवेदन करना होता है।
  • इसके लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले भागलपुर विश्वविद्यालय के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक नीचे टेबल में दिया गया है।
  • आवेदन से पहले अभ्यर्थी को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज में ही UG Part 1 Admission (Session 2023-26) के लिंक पर क्लिक करके पूछी जाने वाली जानकारी को भरकर सबमिट कर देना रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल हो जाएगा।
  • इसके बाद प्राप्त यूजर आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से पोर्टल पर लॉगिन हो जाना है।
  • तत्पश्चात आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक अच्छी तरह से भरकर जरूरी दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड कर देना है और अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट कर देना है।
  • जैसे ही सारी प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं। आवेदन सफल होते ही उसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना है।


Important Link

Apply Online

Registration || Login

Join Telegram Group

Click Here

Official Website

Click Here

Telegram

WhatsApp

 

FAQ’s TMBU UG (Ba, B.Sc, B.Com) Part 1 Admission 2023

TMBU UG (Ba, B.Sc, B.Com) Part 1 Admission 2023 आवेदन   कब से लिए जायेंगे ?

TMBU UG (Ba, B.Sc, B.Com) Part 1 Admission 2023 आवेदन की आखिरी तिथि कब तक है ?

TMBU UG (Ba, B.Sc, B.Com) Part 1 Admission 2023 आवेदन कैसे करें ?

इसकी पूरी जानकारी ऊपर के पोस्ट sarkariexamonlineform.blogspot.com में बताई गई है.

इसकी पूरी प्रक्रिया ऊपर के पोस्ट sarkariexamonlineform.blogspot.com में बताई गई है.

Tags :- bihar ba part 1 admission 2023,ba part 1 admission date 2023 bihar,ba part 1 me admission 2023 bihar,lnmu part 1 admission 2023 kab hoga,bihar graduation admission 2023,ug part 1 registration 2023,bcom admission 2023,bsc admission 2023,bihar college admission 2023,part 1 admission 2023bihar,ba me admission kab se hoga 2023,ba part 1 admission 2023,ba bsc bcom part 1 admission 2023,bihar ug admission 2023,bsc part 1 admission 2023, sarkariexamonlineform.blogspot.com

Post a Comment

0 Comments
×