Bihar Matric First Division Scholarship 2023-2024 |
Bihar Matric First Division Scholarship 2023-2024(Medhasoft) Online Apply : मैट्रिक (10वीं) पास छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू, यहाँ से ऑनलाइन अप्लाई : बिहार बोर्ड से हर वर्ष मैट्रिक (10वीं) कक्षा उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राओं को बिहार सरकार द्वारा छात्रवृत्ति राशि दी जाती है। ज्ञात हो कि यह राशि उन्हीं विद्यार्थी को दिया जाता है जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तहत बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाकर उत्तीर्ण हुआ हो। यह राशि ई-कल्याण के पोर्टल के माध्यम से डायरेक्ट उनके खाते में भेजी जाती है। ज्ञात हो कि पहले इसके लिए विद्यार्थी को ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन नहीं करना होता था यानी कि उनके स्कूल के प्रधानाचार्य महोदय के द्वारा सारी प्रक्रिया होती थी और विद्यार्थी को अपने बैंक अकाउंट में राशि मिल जाती थी। लेकिन पिछले कई वर्षों से देखा गया है कि विद्यार्थी को स्वयं अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर या किसी साइबर कैफे मैं जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है। तभी उन्हें प्रोत्साहन राशि का लाभ मिल पाता है। आइए आज के इस पोस्ट में हम विस्तार से जानते हैं इस छात्रवृत्ति योजना के बारे में कि यह राशि किन-किन विद्यार्थियों को दिया जाता है और किन्हे नहीं! साथ ही आवेदन कैसे करें? आवेदन की पूरी विधि के साथ डायरेक्ट लिंक भी नीचे टेबल में उपलब्ध करवा दी गई है इसीलिए अभ्यार्थी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
बिहार बोर्ड मैट्रिक 1st डिवीज़न छात्रवृति योजना : Bihar Board Matric 1st Division
Scholarship 2023 Overview
Name of the Article |
Bihar
Board Matric 1st Division Scholarship 2023 Apply Online : मैट्रिक (10वीं) पास छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू, यहां से भरें Online
फॉर्म |
Type of Article |
Scholarship |
आर्टिकल का प्रकार |
सरकारी
योजना |
कौन
आवेदन कर सकता है |
10वीं
कक्षा पास विद्यार्थी |
योजना का लाभ |
सभी
छात्र एवं छात्राओं को 10,000 रुपयो की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. |
आवेदन
का माध्यम |
ऑनलाइन |
Official
Website |
Latest
Updates
- Bihar
Board Inter 1st Division Scholarship 2023 Apply Online : इंटर (12वीं) पास
छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू, यहां से भरें Online फॉर्म
- Bihar Inter Protsahan Yojana 2023 इंटर पास को दी जाएगी ₹25000 की राशि, जल्द करें आवेदन
मैट्रिक पास को मिलेगी छात्रवृति राशि : Bihar Board 10th Pass Scholarship 2023 पूरी जानकारी
बिहार बोर्ड से
मैट्रिक(10वीं)
कक्षा उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राओं को बिहार सरकार द्वारा प्रोत्साहन के रूप
में छात्रवृत्ति राशि दी जाती है, जिसे
2 अलग-अलग योजनाओं के
अंतर्गत प्रदान की जाती है। अर्थात बिहार के वैसे छात्र जो 10वीं कक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ
हो, उन्हें राज्य सरकार
द्वारा मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत ₹10000 की राशि का भुगतान किया जाता है। जबकि
बिहार बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) कक्षा
उत्तीर्ण छात्राओं को मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत ₹10000 की राशि प्रदान की जाती है। यह राशि के
लिए e-kalyan के
पोर्टल के माध्यम
से ऑनलाइन आवेदन करना होता है। ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया के साथ
डायरेक्ट लिंक नीचे इस पोस्ट में उपलब्ध है। इसलिए लाभार्थी इस पोस्ट को
अंत तक जरूर पढ़ें।
बिहार ई-कल्याण छात्रवृति योजना क्या है : Bihar e Kalyan Scholarship 2023 क्या है ?
e Kalyan Bihar Scholarship 2023 के
तहत अलग-अलग छात्रवृत्ति राशि का भुगतान किया जाता है और इसी पोर्टल के
माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भी किया जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि बिहार
बोर्ड से वर्ष 2023 में
उत्तीर्ण छात्र
एवं छात्रा जो मैट्रिक अथवा इंटरमीडिएट की परीक्षा देकर 1st डिवीजन से पास हुआ हो। वे अपनी छात्रवृत्ति
योजना का लाभ लेने के लिए बिहार सरकार द्वारा जारी ई-कल्याण पोर्टल के माध्यम
से आवेदन कर पाएंगे। आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।
ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया के साथ डायरेक्ट लिंक नीचे टेबल में
दिया गया है। लाभार्थी नीचे बताए गए प्रक्रिया को समझकर डायरेक्ट लिंक के
माध्यम से आवेदन जरूर करें।
बिहार बोर्ड पास विद्यार्थी को क्यों दी जाती है छात्रवृत्ति राशि : Bihar Board
Scholarship 2023 का उद्देश्य
बिहार बोर्ड से पास
छात्र एवं छात्राओं को ₹10000 की
छात्रवृत्ति का लाभ इसीलिए दिया जाता है ताकि वह स्टूडेंट्स अपनी आगे की पढ़ाई
जारी रख सकें क्योंकि
अक्सर देखा जाता है की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह अपनी आगे
की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं जिस कारण से बिहार की शिक्षा व्यवस्था काफी दयनीय
होती जा रही है। इसीलिए राज्य सरकार द्वारा आज से ही नहीं पिछले कई वर्षों
से लगातार हर वर्ष दसवीं कक्षा पास छात्र एवं छात्राओं अर्थात दोनों को
छात्रवृत्ति राशि का लाभ दिया जा रहा है ताकि उनकी पढ़ाई में किसी भी प्रकार
की दिक्कत ना हो सके।
बिहार मैट्रिक पास छात्रवृत्ति से मिलने वाले लाभ : Bihar Matric Pass
Scholarship 2023 के लाभ
बिहार मुख्यमंत्री
बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 10वीं कक्षा प्रथम श्रेणी(1st Division) से उत्तीर्ण छात्र एवं छात्रा दोनों को ₹10000
की राशि का भुगतान
किया जाता है जबकि वहीं दूसरे श्रेणी (2nd Division) से उत्तरण कुछ वर्गों के छात्र एवं छात्रा
अर्थात जैसे कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति पिछड़ा वर्ग तथा अति पिछड़ा वर्ग
के विद्यार्थियों को इस योजना के अंतर्गत ₹8000 की सहायता राशि दी जाती है।
Mukhyamantri Balak
Balika Protsahan Yojana 2023 की पूरी जानकारी यहाँ बताई
गयी है
- इस
योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी को बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना
अनिवार्य है।
- इसके
तहत सभी वर्गों और समुदाय के विद्यार्थी को लाभ दिया जाता है
- इस
योजना का लाभ लड़का एवं लड़कियां दोनों को दिया जाता है।
- इसके
तहत सभी वर्गों के छात्र एवं छात्राओं को ₹10000 की राशि दी जाती है जो प्रथम श्रेणी से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हुआ हो। जबकि
कुछ ऐसे वर्ग जैसे कि अनुसूचित जाति/जनजाति
पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों
को भी ₹8000 की राशि का लाभ दिया जाता है। अगर वह दूसरे श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ है तो।
बड़ी खबर : मैट्रिक प्रोत्साहन राशि
को नहीं करना होगा आवेदन
राज्य सरकार
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना और मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना में बड़ा बदलाव
करने जा रही है। इसके लिए अब बच्चों को कोई आवेदन नहीं करना होगा।
प्रोत्साहन राशि अब सीधे उनके बैंक खाते में भेज दी जाएगी। वर्ष 2024
में जो परीक्षाफल
प्रकाशित होगा, उसमें नई
व्यवस्था लागू रहेगी। विभाग ने इस योजना पर काम शुरू कर दिया है। बिहार विद्यालय
परीक्षा समिति से समन्वय बनाकर इस योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा। पिछले
साल लगभग सवा चार लाख लड़के लड़कियां को 437 करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि
के रूप में दिया गया। इस साल यह राशि और बढ़ेगी इस वर्ष लगभग 475 करोड रुपए वितरित होने का अनुमान है। इस
समय राज्य सरकार प्रथम श्रेणी में मैट्रिक पास करने वाले बच्चों को ₹10000
प्रोत्साहन राशि के
रूप में देती है।
यह एक तरह से उनके लिए छात्रवृत्ति जैसी है।
मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए जरूरी कागजात: Bihar Board Matric
First Division Scholarship 2023 Required Documents
- आधार
कार्ड
- निवास
प्रमाण पत्र
- ईमेल
आईडी
- मोबाइल
नंबर
- जाति
प्रमाण पत्र
- आय
प्रमाण पत्र( 1 साल के अंदर का)
- फोटो
- 10वीं
कक्षा की मार्कशीट
- बैंक
खाता
बिहार मैट्रिक छात्रवृति के लिए आवेदन कैसे करें :
How To Apply
Online For Bihar 10th Paas First’Division Scholarship 2023
Bihar
10th Scholarship Online Apply Kaise Karen आइए
जानते हैं-
- Bihar Matric
Scholarship Online Form Kaise Bhare इसकी पूरी विधि Step By Step
नीचे बताई गई है-
- इसके
लिए विद्यार्थी को सबसे पहले e Kalyan के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा,
जिसका
लिंक नीचे टेबल में दिया गया है।
- इसके
बाद Mukhyamantri Balak/Balika Protsahan Yojana 2022-23 के
विकल्प पर Click करना है।
- तत्पश्चात
वहां पूछे जाने वाले जानकारी को भरकर Register करना है।
- फिर
कुछ समय बाद User Id एवं Password प्राप्त होगा।
- तब
प्राप्त User ID एवं Password की मदद से Login करना होगा।
- इसके
बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को भरकर जरूरी दस्तावेज और सिग्नेचर
को स्कैन कर अपलोड कर देना है।
- अंत
में सबमिट करके आवेदन सक्सेसफुल रिसीप्ट का प्रिंट Out निकाल कर रख लेना है।
Note : अभी इस छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन शुरू
नहीं किया गया है। लेकिन जल्द ही आवेदन शुरू किया जाएगा। जैसे ही आवेदन
शुरू किया जाएगा, वैसे
ही इस पोस्ट के माध्यम से अपडेट कर दिया जाएगा।
इसीलिए लाभार्थी से यह निवेदन है कि वे अर्थात आप इस पोस्ट को समय-समय पर आके
चेक करते रहें। इसके अलावा अगर आपको इस पोस्ट में जानकारी अच्छी मिली तो
कृपया अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को जरूर भेजें।
Important
Links
12th
Scholarship |
|
Online
Apply |
|
Download
Notification |
|
Application Login |
|
Application Status |
|
Student List |
|
Bihar All Scholarship Scheme |
|
Official Website |
|
Join Telegram Group |
FAQ’s Bihar Board Matric First Division
Scholarship 2023 Apply Online
Bihar 10th Pass First Division Scholarship 2023 आवेदन
कब से लिए जाएँगे ?
जल्द
ही आप कर पाएंगे ऑनलाइन आवेदन
How To Apply Online For Bihar 10th Paas First Division Scholarship
2023?
इसकी
पूरी प्रक्रिया ऊपर के पोस्ट sarkariexamonlineform.blogspot.com में बताई गई है.