SSC CGL 2023 Notification Out, Exam Date, Online Form Starts-Apply Online

 SSC CGL Recruitment  2023 Out: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) विभिन्न सरकारी मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में ग्रेड “बी” और “सी” श्रेणी के पदों की भर्ती के लिए एसएससी सीजीएल परीक्षा आयोजित करता है। SSC CGL परीक्षा 2 चरणों में आयोजित की जाती है जिन्हें टियर कहा जाता है। पंजीकरण और संचार की पूरी प्रक्रिया एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन होती है। उम्मीदवारों को अंतिम रूप से चुने जाने से पहले अगले चरण में जाने के लिए एसएससी सीजीएल परीक्षा के प्रत्येक चरण के लिए अर्हता प्राप्त करनी होगी। SSC CGL 2023 टियर 1 परीक्षा 14 जुलाई से 27 जुलाई 2023 तक निर्धारित है। संपूर्ण विवरण के साथ 7500 रिक्तियों को भरने के लिए SSC CGL अधिसूचना 2023 आधिकारिक तौर पर 03 अप्रैल 2023 को जारी की गई है।

SSC CGL 2023 Notification


SSC CGL 2023 Exam

SSC CGL (संयुक्त स्नातक स्तर) को भारत में स्नातक छात्रों के लिए सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक माना जाता है। एसएससी सीजीएल परीक्षा हर साल भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों और उसके अधीनस्थ कार्यालयों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। एसएससी सीजीएल 2023 केंद्र सरकार के तहत एक प्रतिष्ठित संगठन में एक पद की तलाश कर रहे छात्रों के लिए एक शानदार अवसर होगा। जहां एक सरकारी नौकरी एक स्थिर करियर बनाने में मदद करती है, वहीं यह जिम्मेदारियों से भी भरी होती है।

SSC CGL Online Apply 2023 Application Fee

·        SSC CGL Bharti 2023 इस भर्ती के आवेदन हेतु आवेदन शुल्क भी कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निर्धारित शुल्क ही है, जिसकी जानकारी नीचे बताई गई है।

·        आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई आदि से कर सकते हैं।

·        Gen/ OBC/ EWS: 100/-

·        SC/ST/ PwD/ Female: 0/-

 

SSC CGL 2023 Notification

एसएससी सीजीएल 2023 भारत सरकार के विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी पाने के लिए भारत में स्नातक छात्रों के लिए सबसे बड़े अवसरों में से एक है। एसएससी सीजीएल 2023 अधिसूचना जारी कर दी गई है और अब उम्मीदवार एसएससी के कई पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। कर्मचारी चयन आयोग निम्नलिखित सहित अधीनस्थों की निम्नलिखित सेवाओं के लिए एसएससी सीजीएल 2023 परीक्षा आयोजित करेगा:

1. भारत सरकार के मंत्रालयों/विभागों, संबद्ध और अधीनस्थ कार्यालयों में सहायक

2. डाक सहायक/छंटाई सहायक

3. आयकर निरीक्षक9. अनुसंधान सहायक

4. सीमा शुल्क में निवारक अधिकारी10। भारत के महारजिस्ट्रार में संकलक

5. केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सीमा शुल्क के निरीक्षक

6. सीबीडीटी और सीबीईसी में कर सहायक

7. सीमा शुल्क में परीक्षक12. लेखाकार / कनिष्ठ लेखाकार

8. सहायक प्रवर्तन अधिकारी, प्रवर्तन निदेशालय, राजस्व विभाग

9. सी एंड एजी, सीजीडीए, सीजीए और अन्य के तहत लेखा परीक्षक कार्यालय

10. सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स एंड सीबीआई में सब-इंस्पेक्टर

11. भारत सरकार के विभिन्न कार्यालयों में मंडल लेखाकार, कनिष्ठ लेखाकार, लेखा परीक्षक और यूडीसी... और पढ़ें: https://sjcexam.in

SSC CGL Notification 2023- Overview

Exam Name

SSC CGL 2023

SSC CGL Full Form

Staff Selection Commission Combined Graduate Level

Conducting Body

Staff Selection Commission

Vacancies

7500 (approximately)

Category

Govt Jobs

Exam Type

National Level

Mode of Application

Online

Registration Dates

03rd April to 03rd May 2023

Mode of Exam

Online

Eligibility

Indian citizenship & Graduate (bachelor’s degree in relevant discipline)

Selection Process

  • Tier 1 (Qualifying)
  • Tier 2

Official Website

www.ssc.nic.in














सरकारी एग्जाम ऑनलाइन फॉर्म WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए ClickHere

SSC CGL Vacancy 2023 Age Limit

SSC CGL Vacancy 2023 Online Apply कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल के इस भर्ती के आवेदन हेतु अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए

  1. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2023 को आधार मानकर की जा रही है
  2.  इसके अलावा आपको बता दें कि आरक्षित कोटे के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।

How To Apply Online SSC CGL Vacancy 2023

 

·        SSC CGL Form Fill Up 2023 हेतु अभ्यर्थी सबसे पहले  Staff Selection Commission (SSC) के Official Website पर जाएं, जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

·        इसके Home Page पर Registration के tab पर क्लिक करें।

·        इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगी, जिसमें मांगी गई आवश्यक सभी जानकारी भरकर Sumbit करें।

·        इसके बाद आपको User I’d और Password मिलेगा, जिसे सुरक्षित रखना है।

·        अब प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें।

·        इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको SSC CGL Recruitment 2023 के सामने Apply Now पर क्लिक करें।

·        जिसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगी, जिसमें मांगी गई आवश्यक सभी जानकारी को भरे।

·        इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।

·        अब आप अपने कैटेगरी के हिसाब से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

·        अंत में नीचे Sumbit बटन पर क्लिक करें।

·        आवेदन सफलतापूर्वक हो जाने के बाद आवेदन के रिसिप्ट का प्रिंट आउट अवश्य निकाल ले।

Important Links

 Telegram  WhatsApp  

 Telegram  WhatsApp  

Start Date To Apply Online

03 April 2023

Last Date To Apply Online

03 May 2023

Apply Online

Apply Now

Official Notification

Notification

Official Website

Click Here

Latest update

Bihar Sarkari

Join Telegram Group

Telegram

 

Tags :- ssc cgl 2023-24 notification, SSC CGL 2023 Application form date, SSC CGL 2023 Notification PDF

SSC CGL Exam Date 2023 Tier 1, SSC CGL 2023 Syllabus, SSC CGL 2023 age limit

 

Post a Comment

0 Comments
×