Bank Account Me Aadhar Card Link Kaise Check Karen बैंक खाता में आधार कार्ड लिंक है या नहीं ! ऐसे करें चेक जुड़ा है की नहीं

 Bank Me Adhar Card Link Kaise Check Karen बैंक खाता में आधार कार्ड लिंक है या नहीं ! ऐसे करें जुड़ा है की नहीं : आधार कार्ड आज के समय में देश में सबसे जरूरी दस्तावेज बन चुका है। इसके बिना आप हर काम से अधूरा है। जितने भी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्य हैं, उसमें Aadhar Card की जरूरत अवश्य ही पड़ती है। Bank Account Ko Adhar Card Se Link कराना अनिवार्य कर दिया गया है। नहीं आप बहुत सारी लाभ से वंचित रह जायेंगे |

Bank Account Me Aadhar Card Link Kaise Check Karen बैंक खाता में आधार कार्ड लिंक है या नहीं ! ऐसे करें चेक जुड़ा है की नहीं


ऐसे में कई लोगों के मन में विचार आता है कि उनका Adhar Card Bank Account Se Link Hai Ya Nahi एवं उनका Adhar Card Kis Bank Account Se Link Hai उन्हें मालूम नहीं चलता। तो ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Adhar Card Bank Account Me Link Hai Ya Nahi बहुत ही आसानी से अपने घर बैठे कर पाएंगे चेक। इसके लिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

Bank Me Adhar Link Kaise Check Karen आइए जानते हैं

देशभर के सभी बैंक खाता को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आपका Adhar Card आपके Bank Account से लिंक नहीं है तो आपको अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसीलिए बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए e-KYC करना जरूरी हो चुका है। आज के इस पोस्ट में हम यह भी जानेंगे कि Adhar Ko Bank Se Link Kaise Kare यदि आपको पता नहीं है कि आपका Adhar Card Bank Account Se Link Hai Ya Nahi अथवा आपका Adhar Card Kis Bank Account Se Link Hai तो आप इसे घर बैठे हीं आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके लिए इस पोस्ट में नीचे पूरी प्रक्रिया बताई गई है तो कृपया पोस्ट में अंत तक बने रहें।

How To Check Adhar Link In Bank Account

Bank Me Adhar Link Kaise Pata Kare आइए जानते हैं

·        आप के Adhar Card Se Kaun Sa Bank Account Link Hai अथवा आपके Adhar Card Se Bank Account Link Hai Ya Nahi पता करने के लिए नीचे दी गई पूरी प्रक्रिया को देखें।

·        इसके लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा,जिसका Link नीचे टेबल में दिया गया है।

·        इसके बाद Home Page पर Adhar Services सेक्शन में Adhar Linking Status पर Click करना है।

·        फिर अपना आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड डालकर Send OTP पर Click करना है।

·        तत्पश्चात आधार से लिंक हुए मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे वहां पर दर्ज कर SUBMIT कर देना है।

·        अब स्क्रीन पर आधार से लिंक हुए सभी बैंक खाता का नाम दिखा देगा।

अगर आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाता से लिंक नहीं है तो इसे करवा लें ताकि आपको भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। Adhar Card Bank Account Se Kaise Link Kare इसकी पूरी जानकारी नीचे उपलब्ध है।


How To Link Adhar Card In Bank Account

Adhar Card Ko Bank Account Se Kaise Link Kare आइए जानते हैं

आधार कार्ड को बैंक खाता से लिंक करने की कुल 3 विधि हैं, अर्थात बैंक खाता को आधार से लिंक करने के ये हैं 3 तरीके

1.     Bank Account में आधार लिंक करने की पहली विधि है कि आप अपने Bank के ब्रांच में जाकर Aadhar Linking का फॉर्म भर कर जमा कर दें।

2.     इसके अलावा बैंक खाते से आधार कार्ड को लिंक ATM   माध्यम से कर सकते हैं।

3.     एवं तीसरा तरीका है कि जिस भी बैंक खाता में आधार कार्ड को लिंक करना चाहते हैं उस बैंक के Official Website या Internet Banking के द्वारा किया जा सकता है।

·        इसके लिए सबसे पहले उस Bank के Official Website पर जाकर Adhar Linking के Tab पर Click कर अपना बैंक खाता संख्या (Account Number) को डालना होगा।

·        इसके बाद बैंक खाता में Register Mobile Number को Enter करना होगा।

·        फिर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को डालकर SUBMIT करना होगा।

·        तत्पश्चात अपना Adhar Card No. को Enter करना है एवं आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को दर्ज करना है।

·        इसके अलावा और भी पूछी गई जरूरी जानकारी को भरकर SUBMIT कर देना है, फिर सफलतापूर्वक आधार कार्ड बैंक खाता से लिंक हो जाएगा।

Important Links


Direct Link



Click Here


Official Website



Click Here


Join Telegram Group



Click Here

FAQ’s Bank Me Adhar Link Kaise Check Karen

Bank Me Adhar Link Kaise Check Karen
इसकी पूरी प्रक्रिया ऊपर के पोस्ट sarkariexamonlineform.blogspot.com में बताई गयी है.
 How To Link Adhar Card In Bank Account
इसकी पूरी प्रक्रिया ऊपर के पोस्ट SarkariExamOnlineForm.blogpost.com में बताई गयी है.
आधार कार्ड बैंक से लिंक कैसे पता करें?
इसकी पूरी प्रक्रिया ऊपर के पोस्ट SarkariExamOnlineForm.blogpost.com में बताई गयी है.
क्या मेरा आधार बैंक खाते से जुड़ा हुआ है?
इसकी पूरी प्रक्रिया ऊपर के पोस्ट SarkariExamOnlineForm.blogpost.com में बताई गयी है.

Post a Comment

0 Comments
×